राजकुमार ने डीएम से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की। उसका कहना है कि बरसात में कच्चा मकान ढहने से वह परिवार सहित बेघर हो गया है और अब झोपड़ी बनाकर गुजर-बसर कर रहा है। मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले राजकुमार ने खुद को योजना का पात्र बताते हुए प्रशासन से गरीबी व पात्रता की जांच कर शीघ्र आवास उपलब्ध कराने की गुहार लगाई।