जगदीशपुर नगर से प्रखंड क्षेत्र में सुहागन महिलाओं ने पति की दीर्घायु लंबी उम्र की कामना को लेकर किया तीज का व्रत। सोलह श्रृंगार कर शिव पार्वती की पूजा अर्चना की। कथा का अनुश्रवण किया। शिव मंदिर तथा विभिन्न घरों पर कथा का अनुश्रवण कर मां व्रती की पूजा अर्चना की। तथा वस्त्र फल आदि चढाये गये। जगदीशपुर काली मंदिर महावीर मंदिर सिद्ध मंदिर और घरों में विधि विधान