चहनिया ब्लॉक क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में शुक्रवार सुबह से ही बाबा कीनाराम का 426 वां जन्मोत्सव अत्यंत श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। जन्मोत्सव की शुरुआत सुबह किनेश्वर महादेव का जलाभिषेक करके की गई। पहले दिन बाबा किनाराम मठ में ब्राह्मणों द्वारा पूजन-अर्जन और हवन का आयोजन किया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात रही।