हाथरस के हाथरस गेट क्षेत्र निवासी एक महिला को ससुराल पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। ससुरालियों द्वारा मारपीट के बाद घर से निकाली गई महिला द्वारा महिला कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की गई। पीड़ित महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर महिला कोतवाली पुलिस ने महिला का जिला अस्पताल लाकर डॉक्टरी परीक्षण कराया है।