ग्राम दुधाना में 22 जुलाई 2025 से जला 10 केवी का ग्रिड, वैकल्पिक व्यवस्था से चल रही लाइट, एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आ रही समस्या, ग्राम पंचायत दुधाना सरपंच राकेश जायसवाल और ग्राम दुधाना,खोरिया एमा, मालाखेड़ी, बकानी, कुम्हारिया खास सहित आदि गांवो के किसान एवं सरपंचों के साथ जिले के विद्युत विभाग के अधिकारियों से आज गुरुवार दोपहर 3 बजे आवेदन देकर कहा