इगलास कस्बा में स्थित मथुरा रोड सरकारी बस स्टैंड के पास वाटर पाइप फट जाने की वजह से जलवा आपकी स्थिति बनी हुई है वहीं स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया के यह पाइप करीब दो-तीन दिन से टूटा हुआ है वही जल भराव के कारण राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह खबर आज दिन शुक्रवार समय करीब शाम 5 बजे कवरेज की गई है