सिवनी में पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ. यशवंत माथुर के मार्गदर्शन में डॉ. निधि खेमुका व आयुष विंग की टीम द्वारा निःशुल्क स्वर्णप्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। गुरुवार को आयुष विंग में आयोजित शिविर में कई बच्चों को स्वर्णप्राशन औषधि दी गई, जो कि आयुर्वेद अनुसार 0 से 16 वर्ष के बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।