मैनसिर के रहने वाले सूरज सैनी का शव शुक्रवार सुबह देवापार नहर में मिला। सूरज बुधवार रात करीब 10 बजे घर से बाइक लेकर निकला था। उसके न लौटने पर परिवार ने तलाश शुरू की। गुरुवार सुबह तामा नहर पुलिया पर सूरज की बाइक मिली। बाइक की सीट पर प्लास्टिक की थैली में उसके कपड़े भी मिले। परिवार ने महुली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे कुछ