भुवन पाठक ने अनाशक्ति आश्रम और गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी के नाम से कौसानी आज विश्व भर में विख्यात है. गांधी की शिष्या रही सरला बहन का बड़ा योगदान राष्ट्रीय आंदोलनों में रहा है . आज हम सर्वपल्ली राधा कृष्णन के शैक्षणिक योगदान पर चर्चा कर रहे हैं जो महत्वपूर्ण घटना है.वर्तमान दौर में शिक्षा सिर्फ रोजगार का माध्यम मात्र बनते जा रही हैं।