बुधवार को शाम पाँच बजे मिली जानकारी के अनुसार कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से प्राणपुर रोड पर पानी आ गया है। जिससे आवागमन ठप हो गया है। रामनगर बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने स्थिति का जायज़ा लिया लोगों से सतर्क रहने और बच्चों को नदी से दूर रखने की अपील की है।