हमीरपुर चुंगी में बीच सड़क पर गड्ढा खोदकर छोड़ देने से स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। गुरुवार 10 बजे अचानक लाइट चली जाने से 12 वर्षीय बालक गड्ढे में गिर गया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। गड्ढे के कारण आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है, जिस पर लोगों ने संबंधित विभाग से जल्द करवाई की मांग की है।