नरसिंहगढ़ स्टेडियम ग्राउंड में 23,24 अप्रैल को पुस्तक एवं गणेश वितरण मेला आयोजित किया जाएगा।मेले की तैयारी को लेकर आज नरसिंहगढ़ एसडीएम कार्यालय में दोपहर 3 बजे बैठक आयोजित की गई है।बैठक में एसडीम सहित,व्यापारी शामिल हुए हैं मेले में विद्यार्थियों को पुस्तक गणेश रियायती दरों पर मिलेगी।SDM ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दुकान चयन प्रकिया जल्द की जावे।