रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस ने सुने मकान में सेंधमारी कर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्राम चोटीगुडा निवासी गुरूचरण राठिया (28), संदीप पैकरा (26) और विद्याधर चौहान (29) के कब्जे से 50 हजार रुपये का चोरी का सामान बरामद हुआ। 1 सितंबर को ग्राम बोटीगुहा निवासी अबुजर तमन्नाई के पुराने मकान का ताला तोड़कर मोटर, चैनपुली, ड्रम और लोहे के पाइप चोरी हुए