मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज मंगलवार को दोपहर के समय विधानसभा के 442 लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत चेक वितरित किये। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के विवाह के लिए 49,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।