रामनगर में एसडीएम के द्वारा मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के अंतर्गत वितरित हो रहे नमक की जांच हेतु सैंपल लेने के लिए आमडंडा में स्थित आरएफसी गोदाम का निरिक्षण किया है एसडीएम ने दिन रविवार को 12 बजे बताया इसके अलावा सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की गौजानी मे स्तिथ दुकान का स्थलीय निरीक्षण करके नमक के दो दो पैकेट नमूने लेकर जांच के लिये भेजे गये है।