भेरूंदा से संदल पुर रोड की इन दिनों हालत बहुत खस्ता और देनीय हो गई है जिसके कारण जहां रोड पर चलने वाली बसों के मालिक परेशान है वहीं दूसरी तरफ सड़क पर रोजमर्रा में चलने वाले क्षेत्रीय लोग तमाम मुशिवतो का सामना कर रहे है।एक तरफ जहां बरसात का मौसम चल रहा है जिसमें सड़क की हालत बुरी तरह से खराब हो चुकी है। कीचड़ और फिसलन के कारण वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं।