बैरिया अंचल के राजस्व कर्मचारी मोब्बसिर हसन जौहर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बेतिया जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार के देर शाम करीब आठ बजे जानकारी देते हुए बताया कि उन पर अवैध राशि लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है।जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।