सिरोही जिले में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को स्वामी नारायण मंदिर, अनादरा चैराहा के पास किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सावित्री आनंद निर्भीक ने इस कार्यशाला की सराहना करते हुए विधिक सेवा से मिलने वाली विभिन्न निशुल्क कानूनी सहायताओं के बारे में बताया।