10 मई शनिवार को खरगोन जिले में आयोजित नेशनल लोक अदालत में न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में से राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, सिविल मामले, पारिवारिक विवाद, कुटुम्ब न्यायालय के मामले, विद्युत, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, अपीले आदि के लगभग 2450 मामले रखे गये है। साथ ही बैंक, जलकर, विद्युत आदि के लगभग 13 हजार मामले रखे जाना संभावित है।