सिंगोली तहसील क्षेत्र में ग्राम बड़ी स्थित सोलर ऊर्जा प्लांट ने बुधवार को खेतों पर जाने वाले रास्ते को रोक दिया, तो ग्रामीणों ने सड़क पर बैठक कर प्लांट की नीति का विरोध करते हुए तथा रास्ता खुलवाने की मांग की।हालांकि प्लांट प्रबंधन ने रास्ता खोलने से साफ इंकार कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पावर प्लांट के बीच अनधिकृत प्रवेश जोखिम भरा हो सकता है।