जिले के गीदम जनपद अंतर्गत गुमलनार गांव के गौठान परिसर में सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे जैविक किसानों के लिए मिलेट मिक्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे यहां पहुँचे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जनपद सदस्य जिला राम कोर्राम ने जैविक किसानों को 12 नग मिक्सी वितरण किया इस अवसर पर आसपास के अन्य प्रगतिशील उन्नत किसानजन भी मौजूद रहे। यह मिक्सी डीएमएफ के सौजन्य से