सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के दाऊजी महाराज के राजकीय मेले का शुभारंभ धूमधाम से आज दिन बुधवार को दोपहर 12:30 बजे के लगभग डीएम ने पूजा अर्चना कर गणेश चतुर्थी के दिन शुरू हो गया !इस मेले की धूम 21 दिन लगातार रहेगी जिसमें रंगारंग व सांस्कृतिक प्रोग्राम होंगे! मेले में बड़े झूले मौत का कुआं जादू के शो भी लगने शुरू हो गए डीएम ने मंदिर के शिखर पर ध्वज भी फहराया है!