पिपलोदी में जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की अगुवाई में जन समस्या शिविर आयोजित किया गया । शिविर में पीपलोदी गांव की कायाकल्प करने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृतियों की सौगात की जानकारियां ग्रामीणों को दी गई।जिसमें जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, एसपी अमित कुमार , सीईओ एसडी मीणा, विधायक गोविंद रानीपुरिया मोजूद रहे। सड़क, विद्यालय पेयजल रोजगार सहित आदि घोषणाकी गई।