रफातपुर और मिलकिनिया गांव के रहने वाले लोग जाहरवीर गोगाजी ट्रेक्टर से दर्शन करने जा रह थ। तभी बुलंदशहर पर ट्रेक्टर को केंटर ने टक्कर मारदी थी। और 9 लोगों की इसमे मौत हुई 40 लोग घायल हुए। मृतकों के शव पीएम के बाद सोमवार की दोपहर 1 बजे कासगंज पीएम हाउस पहुंचे। जंहा से मृतकों के शवो को उनके घरों को एम्बुलेंस से भेजा जा रहा है।