सोमवार की दोपहर 3 बजे ठगी संघर्ष समिति की वैनर तले तमाम पीड़ित सोरों जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। जंहा पीड़ितों ने डीएम प्रणय सिंह को ज्ञापन दिया। और आरोप लगाया की कासगंज में 3 हजार से अधिक लोगों से कई कम्पनियों ने ठगी की। और पैसा लेकर कम्पनी फरार हो गई। लेकिन लोगों का पैसा बापस नही कराया गया। पीड़ितों ने डीएम से पैसे बापस कराने की मांग की।