उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल के समीप सड़क जर्जर होने के कारण शुक्रवार को घंटों तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान दर्जनों छोटे-बड़े वाहन सड़क पर फंसे रहे और आम लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाम छुड़ाने का प्रयास कर रही थी। जर्जर सड़क होने के कारण हर रोज जाम लग रही है।