Gobindpur Rajnagar, Saraikela Kharsawan | May 31, 2025
जैक इंटर बोर्ड का रिजल्ट आते ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर देखी गई,वहीं शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे जैक इंटर बोर्ड कॉमर्स का रिजल्ट जारी हुआ,जिसमे राजनगर प्रखंड के हेंसल स्तिथ छोटा नागपुर कॉलेज के विद्यार्थि आदित्य दास कुल 457 अंक 91.4% से सरायकेला जिला टॉप टेन में प्रथम स्थान प्राप्त कर छोटा नागपुर कॉलेज का नाम रौशन किया है।