बारिश के चलते सोमवार सुबह लाठियाणी के समीप भूस्खलन हो गया, जिसके कारण हमीरपुर को जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। अचानक मार्ग बंद हो जाने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल ने कहा कि मार्ग बंद होने की सूचना मिल गई है और संबंधित विभाग को तुरंत मलबा हटाकर सड़क को यातायात के लिए खोलने के निर्देश दे दिए गए हैं।