पिछले दिनों हुई अत्यधिक बारिश के कारण आज मंगलवार दोपहर 12 बजे द्रप्रयाग के चोपता दुर्गाधार में भारी बारिश से आवासीय भवन को खतरा बना हुआ है। मकान के बाहर मोटी दरार पड गई है। शासन प्रशासन से जब परिवार जनों ने मदद की गुहार लगाई तो उन्होंने कहा कि मकान को तोड दो। उसके बाद प्रशासन मुआवजा देगा।