नई किरण प्रोजेक्ट के तहत रविवार को 9 पत्रावली सूचीबद्ध थी जिसमें 8 मामलों में पति-पत्नी दोनों पक्ष उपस्थित हुआ एक जोड़ा परामर्श केंद्र में केवल अपनी कुशलछेम बताने आया दहेज विवाद में समझौता टूटा रिश्ता फिर से जुड़ा नई किरण प्रोजेक्ट का मकसद बिखरे परिवारों को जोड़ना है जिसे पारिवारिक न्यायालय का बोझ कम हो सके बैठक में एक पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन है!