प्रखंड के दुर्गा बाजार गांव में गणेश चतुर्थी के मौके पर स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार की रात करीब 8 बजे कर दिया गया। इसको लेकर भक्तों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। गाजे बाजे की धुन पर निकली विसर्जन यात्रा में खासकर युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। युवाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया तथा आतिशबाजी भी की।