बांसजोर में श्री गणेश पुजा की तैयारी लगभग गणेश पुजा समिति द्वारा पुरी की जा चुकी है तथा बुधवार को सुबह 7 बजे से श्री गणेश पुजा का शुभारंभ किया जाएगा,जिसके लिए आकर्षक पुजा पंडाल का निर्माण किया गया है,जहां भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पुजाअर्चना करते गणेश महोत्सव मनाया जाएगा,श्री गणेश पुजा के सफलतम आयोजन हेतु श्री गणेश पुजा समिति का गठन किया गया है।