जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ में तैनात तीन दरोगाओं पर हापुड़ एसपी ने कार्रवाई की है एक दरोगा धनवीर यादव को हापुड़ एसपी ने विवेचना में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया है और थाना बहादुरगढ़ में ही तैनात दो अन्य दरोगा सत्येंद्र और जितेंद्र को कार्य में लापरवाही बरतने पर ही लाइन हाजिर किया है इस कार्रवाई से पुलिस महकमें हड़कंप मचा हुआ है।