गजरौला रोड पर तहसील से कुछ ही दूरी पर ग्लोबल पब्लिक स्कूल है। सुबह 8.30 बजे स्कूल से एक बस धनौरा दिशा में पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने आ रही थी । तहसील से कुछ दूर निकलते ही एक पीछे से आ रही डग्गामार बस ने स्कूली बस को पीछे से टक्कर मार दी , टक्कर के उपरांत भी ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण नहीं खोया। टक्कर लगते ही राहगीरों की भीड़ लग गई।