मंगलवार को शाम 5:00 बजे करीब जावद नीमच रोड पर एक अनाज से भरा ट्रैक्टर जावद से नीमच की ओर जा रहा था इस दौरान अचानक ट्रैक्टर के पीछे का गेट टूट गया और ट्रैक्टर में पीछे की ओर रखी अनाज की बोरियां सड़क पर बिखर गई और बोरियो के साथ-साथ अनाज भी सड़क पर बिखर गया । गनीमत रही कि इस दौरान पीछे कोई और अन्य वाहन मौजूद नहीं था । वरना बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी ।