फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के कर्मेपुर गांव में बारिश के बाद मकान व दीवार पानी से सीझ कर अचानक कच्चा मकान भर भरा कर गिर पड़ा जिससे घर के अंदर मौजूद परिजनो ने भाग भाग कर अपनी अपनी जान बचाई। बताते चलें कि विकासखंड ऐरायाँ अंतर्गत करमेपुर गांव की कुसमा देवी पत्नी पंचम लाल पटेल अपने परिवार के साथ घर के अंदर बैठे थे तभी अचानक भरभरा कर गिर गया