फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र के गांव चांदपुरा में गुरुवार रात रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई। युवक बाइक पर पंजाब के गांव कुलरियां से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान गांव के पास ही उसकी बाइक को ट्रैक्टर सवार ने टक्कर मार दी। इससे वह बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाद में सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।