नेमावर अंचल मे जश्ने ईद मिलादुद्दीन नबी का पर्व मुस्लिम समाज जन द्वारा शुक्रवार सुबह 10 बजे भाईचारा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नेमावर के नूरी मस्जिद से चल जुलूस निकाला गया जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मणी गिरी पर्वत स्थित बाबा की दरगाह पहुचा जहा चादर चढ़ा कर देश में अमन चैन की भाई चारे की दुआ मागी गई। इस दौरान पुलिस की माकुल व्यवस्था रही। जुलूस