तलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डूडीयां में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया था जब पंचायत घर के साथ कलोल जाने वाले रास्ते में एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान सौरभ चंदेल (37) पुत्र महेंद्र कुमार, निवासी गांव डूडीयां, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। वही बता दें इस पूरे मामले की जानकारी प्रधान कुशमलता ने दी।