तरकावाला गांव के पास स्थित नदी में एक युवक के डूबने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम को भी मौके पर बुला लिया है। गोताखोरों की मदद से नदी में युवक की तलाश की जा रही है।