सदर कोतवाली क्षेत्र के बसंत टॉकीज के पास स्थित अनाथालय अब भूमाफियाओं की काली नजर का शिकार हो गया है। समाजसेवी रमेश अग्रवाल द्वारा गरीब और बेसहारा लोगों के लिए मात्र ₹10 में चलाई जा रही रसोई भी अचानक बंद कर दी गई। यह रसोई उन गरीबों का सहारा थी जो दिनभर मेहनत के बाद केवल दस रुपये में पेट भर पाते थे।भू माफिया के द्वारा अनाथालय को भी बंद कर दिया गया है।