मानिकपुर के सुभाष नगर में राज मिस्त्री का काम कर रहे, राजेश पुत्र कल्लू निवासी खिचरि क़ो गुरुवार शाम 6 बजे ,उस वक्त सांप ने डस लिया काम ख़त्म कर घर जा रहा था ,पर पानी बरसने पर पालीथीन ढकने लगा,तभी पालीथीन में छिपे सर्प ने उसे डस लिया, और हालत बिगड़ने पर उसे CHC में भर्ती करवाया गया ,जहाँ उसका इलाज जारी है, फिलहाल वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।