चतरा सदर प्रखंड क्षेत्र के मोक्तमा गांव की काफी संख्या में महिला व पुरुष मंगलवार के दो बजे को चतरा समाहरणालय पहुंचे।जहां उपायुक्त कीर्ति श्री से मिलकर आवास के नाम पर ठगी करने वालो पर करवाए की मांग किया है।ग्रामीणों ने उप मुखिया रेणु देवी,वार्ड सदस्य लाला खातून समेत के नेतृत्व में उपायुक्त से मिल शिकायत की है।