शक्कर खेड़ी क़े प्राथमिक स्कूल की जर्जर अवस्था से कभी भी बड़ा हादसा होने के अंदेशा के चलते ग्रामीणों ने पंचायत को सूचना दी, वर्तमान में गिरे लगातार पानी के चलते स्कूल की हालत और खराब हो गई,स्कूल 8 साल पुराना है जिसके पिल्लर अभी से टूटने लगे वही प्लास्टर भी उखाड़ रहा है,,आंगनबाड़ी में जल जीवन मिशन के द्वारा लगाई गई बच्चों को पानी स्टैंड भी तार से बांधी जा रही।