प्रखंड स्थित बस्तौल पंचायत सरकार भवन में गुरुवार की दोपहर लगभग 02 बजे राजस्व महाअभियान तहत राजस्व कर्मी भू–धारी के दरवाजे तक पहुंच कर भूमि विवाद को समाप्त करने का हेतू शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जमाबंदी वितरण व भूमि विवाद समस्याओं को लेकर लाभार्थी से चर्चा किया गया।