बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत रमैला के चौडी के (सनुखर्का) तोक में तारा सिंह पुत्र राम सिंह को रात्रि अपने निजी आवास के आंगन पर जंगली जानवर (सूंअर) के द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया। जिसमें रात्रि में अत्यधिक बरसात होने के कारण रोड के बन्ध हो जाने से प्रार्थी को जिला अस्पताल तक नहीं पहुंचाया जा सका। दूसरे रास्ते से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया