शुक्रवार दोपहर महेवाघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक में तस्करी के लिए ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ा है।शाम 7:00 बजे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार क्षेत्राअधिकारी मंझनपुर शिवांक सिंह के साथ थाना पहुंचे,जहां पर सारी जानकारी को लेते हुए पत्रकारों से बताया कि कई कम्पनियों की महंगी शराब हैं जो पंजाब से तस्करी की गई है नेटवर्क के बारे में जांच हो रही।