जावरा क्षेत्र में लगातार बारिश से नदी नाले उफने खेतों में भरा पानी, ग्राम नेत्रावली के किसान धनसुख पाटीदार की कृषि भूमि जो जावरा सीतामऊ रोड किनारे हैं आज सोमवार दिनांक 1 सितंबर दोपहर 1:35 बजे बताया कि मेरा खेत उत्तर में जावरा सीतामऊ रोड है और इस रोड के साइड में नाला हे मूसलाधार बारिश से पहाड़ी का पानी अतिवेग से आया नाल उफान से खेत की मिट्टी बह गई नुकसान हुआ।