सोमवार सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे से आयोजित तहसील दिवस के दौरान बरसात हो जाने से तहसील परिसर लबालब पानी से भर गया जिससे समाधान दिवस में आए लोगों को पानी मंझाकर सभागार तक पहुंचना पड़ा। बरसात हो जाने के चलते समाधान दिवस में आए लोगों को तहसील परिसर में पानी भरे होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पानी की निकासी अत्यंत धीरे होने से घंटो परिसर में पानी भरा था।