भभुआ एकता चौक पर महिला से दिनदहाड़े ठगी करते हुए पुलिस ने बाप बेटा को पकड़ा है। यह घटना मंगलवार को 9 बजे की बताई जाती है। भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़ाया बाप बेटा सासाराम थाना क्षेत्र के बौलिया रोड निवासी शिवजी प्रसाद वर्मा और उसका बेटा संजय प्रसाद वर्मा बताया गया है। जो सिवों गांव की रहने वाली भूषण सिंह की पत्नी आयरून देवी से ठगी कर रहे थे।